शासकीय योजनाओं से मदद की दरकार मैं बुजुर्ग 70 वर्षीय दंपत्ति

- अमरपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने पहुंचकर दी जरूरत की सामग्री
डिंडोरी ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरसिघा में एक असहाय गरीब परिवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने बुजुर्ग परिवार को अनाज व कपड़े देकर सहायता की है। बताया गया कि बुजुर्ग दंपत्ति लंबे समय से एक कच्ची मिट्टी की मकान में रहकर गुजर बसर करते हैं, गौरतलब है कि पिछले सप्ताह में तेज बारिश के चलते मकान का एक हिस्सा टूट कर गिर गया था,जिससे बुजुर्ग दंपतियों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है।मामले की जानकारी के बाद कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर वृद्ध दंपतियों की मदद की।
सरकारी मदद की दरकार में वृद्ध दंपत्ति गौरतलब है कि तेज बारिश के कारण कुछ महीनों पूर्व कच्ची मकान धराशाई हो गया था, जिसकी मुआवजा राशि भी जिम्मेदारों द्वारा अभी तक नहीं दी गई और ना ही इन वृद्ध दंपतियों को पीएम आवास योजना के तहत लाभ दिया गया, साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से भी बुजुर्ग दंपत्ति वंचित हैं ,जिनका कोई भी प्रशासनिक अमला सहित पंचायत प्रतिनिधि सुध नहीं ले रहे,जिस कारण आज भी बुजुर्ग दंपत्तियों को शासकीय योजनाओं की दरकार है। मांग की गई है कि जल्द से जल्द पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए,ताकि आसानी से अपना आगे का समय गुजार सकें।



