साल्हेंघोरी में पंचायत प्रतिनिधियों से परेशान है ग्रामीण।

अधूरा पड़ा सीसी मार्ग को पूरा कराए जाने नहीं हो रही पहल।
डिंडोरी दर्पण। जिले में वैसे तो इस से पहले भी बिना निर्माण कर हुए ही जिम्मेदारों द्वारा राशि निकालने के कई मामले सामने आ चुके हैं,लेकिन शासन प्रशासन द्वारा पंचायत के जिम्मेदार लोगों पर ठोस कार्यवाही ना होने के चलते पंचायत के जिम्मेदारों के हौसले बुलंद हैं। बताया गया कि जिले के कई ग्राम पंचायतों में बिना निर्माण कार्य के ही राशि निकाल ली जाती है तथा सीसी सड़क निर्माण कार्यों को पूरा भी नहीं किया जाता। आरोप है कि प्रशासन को गुमराह कर निर्माण कार्यों को पूरा बताकर राशियों का आहरण भी मनमानी पूर्वक कर लिया जाता है, मामले की जानकारी लगने पर भी जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती, जिससे भ्रष्टाचार करने के मामले दिनों दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला समनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत साल्हेंघोरी में सामने आया है,जहां महिनों पहले पंच परमेश्वर मद से सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य बेनीराम के घर से बड़ा तालाब तक कराए जाने के नाम पर लगभग सात लाख रुपए की राशि निकाली गई थी, लेकिन निर्माण कार्य को जिम्मेदारों द्वारा अभी तक पूरा नहीं कराया गया है, जिससे मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
- नाली का निर्माण ना होने से सड़कों पर बहता है पानी।
ग्राम पंचायत साल्हेंघोरी की मनमानी इस कदर हावी है कि पहले तो सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य को पूरा बता कर लगभग सात लाख रुपए की राशि तो निकाली गई, लेकिन मार्ग को अधूरा छोड़ दिया गया, सीसी सड़क निर्माण में नाली का निर्माण भी पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा नहीं कराया गया, जिससे बरसात में सड़कों पर पानी बहता है, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है, साथ ही मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है।स्थानीय लोगों ने जांच कराकर पंचायत के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है, ताकि भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाई जा सके। मामले को लेकर जबलपुर दर्पण अखबार ने पिछले अंक में खबर का प्रकाशन भी किया गया था, मामला संज्ञान में आने के बाद भी पंचायत के जिम्मेदारों पर अभी तक कोई कार्यवाही ना करना मामले को नया रंग दे रहा है।



