युक्त दवाओं एवं पदार्थों की जांच के लिए समिति गठित

मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने उज्जैन जिले में ’’डिनेचर्ड स्प्रिट’’ के सेवन से हुई मौतों की जानकारी के आधार पर मंडला जिले में भी संचालित मेडीकल स्टोर्स, शराब की दुकानों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऐसे पदार्थों के विक्रय की संभावनाओं के मद्देनजर जांच के लिए समिति गठित कर दी है। उन्होंने अवैध रूप से डिनेचर्ड युक्त दवाओं एवं पदार्थों के विक्रय की जांच के लिए गठित समिति में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), पुलिस थाना प्रभारी, औषधी निरीक्षक तथा आबकारी उप निरीक्षक इन्दु उपाध्याय को नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने जांच समिति को निर्देशित किया है कि संपूर्ण मंडला जिले में संचालित मदिरा की दुकानों एवं मेडीकल स्टोर्स की गहन जांच कर यह सुनिश्चित करें कि अवैध रूप से ’’डिनेचर्ड स्प्रिट’’ युक्त दवाओं, पदार्थों एवं अन्य हानिकारक उत्पादों का भंडारण एवं विक्रय तो नहीं किया जा रहा है। यदि किसी दुकान में उपरोक्त पदार्थों का विक्रय किया जाना पाया जाता है तो संबंधित दुकान संचालक के विरूद्ध नियमानुसार आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।