पटवारियों के बीच में हुई मारपीट, चार पटवारी हुए निलंबित

मण्डला। विगत दिवस जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के सामने 5 पटवारी आपस मे भिड़ गए। प्रतिवेदन को लेकर 4 पटवारियों ने एक पटवारी के साथ गली गलौच और मारपीट किये जाने की खबर है, विवाद कोतवाली तक पहुंचा है। बाद में एस डी एम मण्डला ने 4 पटवारियों को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया। बताया जाता है कि शाम के समय जब तहसील में अपने अपने विवाद सुलझाने आम लोग मौजूद थे तभी राजस्व विभाग में यह नजारा नजर आ रहा था। सूत्र बताते हैं कि कुछ पटवारियों के हड़ताल के दौरान वेतन आहरण सम्बन्धी बात तहसीलदार के समक्ष चल रही थी तभी प्रतिवेदन देने वाले पटवारी बैरागी और आर आई वहां पहुँच गए, सामान्य बात ,वाद विवाद में बदलते हुए मारपीट तक जा पहुँची। एस डी एम ने पटवारी सोनू मर्सकोले, श्याम मरावी, आलोक पाठक,सुखदेव संदया को निलंबित कर दिया है।



