मध्य प्रदेशसिवनी दर्पण

कड़कड़ाती ठंड में कहां जाएंगे गरीब परिवार

फिर अचानक मकान तोड़ने दिए आदेश, कांग्रेस सरकार के समय पूर्व कलेक्टर ने गरीबों को पट्टे देने के दिए थे निर्देश, नगरपालिका कर रहा है पट्टे का इंतजार

राजकुमार ठाकुर, सिवनी। जैसे कि हमेशा सुनने और देखने अक्सर मिलता है किसकी सरकार उसका दबदबा और यह बात बिल्कुल सही कही जाती है इस बीच गरीब जनता से लेकर बेरोजगार एवं असहाय लोगों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि घोषणा करके चले जाते हैं और काम जस की तस सरकार बदलने के बाद देखने और सुनने को मिलता है जिसका उदाहरण सिवनी नगर में कांग्रेसी सरकार के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा बनाई जा रही बड़ी रेल लाइन का काम के दौरान किदवई वार्ड रानी दुर्गावती वार्ड में गरीबों के साथ हो रहे भेदभाव अन्याय एवं बिना किसी सूचना के अचानक अतिक्रमण के आदेश के चलते बुलडोजर चलने की तैयारी शुरू हो गई थी उसी बीच पूर्व कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना और जिला महामंत्री कांग्रेस के चंदन सिंह खताविया द्वारा इन गरीब मजदूरों को सहारा देते हुए इनके लिए उचित स्थान का प्रस्ताव एवं आश्वासन देते हुए नई जमीन तलाश करके देने का निर्देश किया था जिसमें गरीबों को सहारा मिल सके लेकिन अचानक लॉकडाउन के चलते शासन प्रशासन ने इसे अनदेखा करते हुए कार्यवाही को ठंडे अवस्था में छोड़ दिया गया था वही अचानक कांग्रेसी सरकार भी गिर चुकी थी वहीं पूर्व कलेक्टर का भी स्थानांतरण हो चुका था इसी बीच अचानक विगत दिनों रेलवे कर्मचारी सहित राजस्व विभाग अचानक निर्देश एवं चेतावनी देते हुए तत्काल जमीन खाली करने का निर्देश देते हुए तोड़ने का आदेश किया था उसी बीच समाजसेवी और हमेशा से उस वार्ड के लिए समर्पित निस्वार्थ चंदन सिंह खताबिया को जैसे ही इस मामले की जानकारी पता चलती है तो फिर से इन गरीबों के लिए खड़े होकर इनकी मदद के लिए फिर से आगे आते हुए साथ देने का समर्थन करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया लोगों की समस्या सुनते हुए मदद करने का आश्वासन देते हुए तुरंत राजा बघेल कांग्रेस प्रवक्ता जीपीएस नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष राजिक अकील वर्तमान पार्षद रानी दुर्गावती वार्ड मोनू उईके तिवारी एडवोकेट गोविंद बोरकर एवं जिला अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश मानाठाकुर जगदीश गुप्ता पत्रकार अवधेश तिवारी को फोन पर सूचना देते हुए तत्काल मौके पर बुलाते हुए मामले की जानकारी से अवगत कराया एवं उनकी उपस्थिति में मोहल्ले के सभी लोग की उपस्थिति के दौरान अतिक्रमण का विरोध करते हुए प्रशासन को अवगत कराया साथ ही आश्वासन देते हुए कहा गया कि अतिक्रमण से पहले जब तक इन लोगों को जगह नहीं मिलती तब तक अतिक्रमण नहीं आएगा हम रेलवे के काम को लेकर हो रहे नगर के काम में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं हम तो सिर्फ जमीन मांग रहे हैं जिसके दौरान तुरंत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा फोन पर सूचना के दौरान जानकारी लेते हुए इस पूरे मामले को लेकर चंदन सिंह खताविया ने बात की तो उनका कहना था कि नगर पालिका द्वारा जो काम को लेकर आदेश हुए थे उस पर नगर पालिका ने अपना काम कर चुकी है केवल पट्टे का इंतजार है पट्टे मिल जाते हैं तो हम अपना काम कर देंगे वही नगर के तहसीलदार प्रभात मिश्रा द्वारा बताया गया कि जमीन तो आवंटित हो गई है पट्टे देने का काम चल रहा है जिस पर कार्रवाई चल रही है अब देखना यह है कि इतनी ठंड के चलते गरीब कहां जाएगा और लॉकडाउन के चलते पहले से ही गरीब परेशान हैं अचानक रहने की व्यवस्था कहां से करेगा अब सवाल यह उठता है कि इस मामले में कांग्रेस भाजपा क्या गरीबों के लिए आगे आएगी और इन गरीबों की मदद के लिए प्रयास करेगी वार्ड की जनता को वर्तमान सरकार से उम्मीद बताई जा रही है अब देखना यह है कि इन गरीबों के लिए आगे कौन आता है क्या फिर उन्हें न्याय दिलाने में प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा इसी बीच पत्रकारों के बीच अपनी बात रखते हुए चंदन सिंह द्वारा कहा गया कि मैं इस बात के लिए मेरे से जितना बन सकी मैं इस वार्ड की जनता के साथ हर संभव खड़ा हूं साथ ही मुझसे जो मदद बन सके मैं करने के लिए तैयार हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page