ओएसएस की बैठक हुई संपन्न

मंडला। बीते दिनों दिनांक 6 दिसम्बर दिन रविवार को एसटी, एससी,व ओबीसी की संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न की गईं।जिसमें तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए,पहला किसान आंदोलन को समर्थन प्रदान किया गया।इस संदर्भ में आज 8 दिसम्बर 2020 को सभी विकास खण्डों एवं जिला में किसान आंदोलन के सहयोग हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा। दूसरा निर्णय हुआ कि यदि ओबीसी की प्रथक से जनगणना नहीं होती तो ओबीसी वर्ग इसमें असहयोग करेगा।तीसरा निर्णय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाती राजरत्न अंबेडकर के आगमन की रूपरेखा तैयार की गईं,जो निकट भविष्य में मंडला प्रवास में होंगे।इस विषय पर व्यापक चर्चा हेतु आगामी 12 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे एक बड़ी बैठक आमंत्रित की गईं हैं।उक्त बैठक के अंत में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।



