शाहपुर पंचायत में स्वच्छता अभियान का नहीं दिख रहा असर

गांव में जगह-जगह फैली है गंदगी, लोग परेशान।
डिंडौरी/शाहपुर दर्पण। जिले के डिंडोरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर में स्वच्छता अभियान को लेकर पंचायत के जिम्मेदार गंभीर नहीं है, स्वच्छता अभियान को लेकर पंचायत के जिम्मेदार लोग उदासीनता बरत रहे हैं,यही कारण है कि गांव में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे नजर आ रहे हैं, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है, साथ ही कचरे के ढेर से निकलने वाली बदबू से भी परेशानी लंबे समय से बनी हुई है, बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बताया गया कि जिला मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत शाहपुर के वार्ड क्रमांक 4 एवं वार्ड क्रमांक 11 में गंदगी का अंबार लगा हुआ, जिससे वार्डवासियों सहित आम राहगीरों का मार्ग में चलना दूभर हो गया है। गंदगी से बजबजाती नालियों का गंदा पानी मार्ग से बहने के कारण मार्ग भी गंदगी से सराबोर है ,जहाँ से रोजना ग्रामीणों को चलने के लिए विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो शिकायत के बावजूद पंचायत प्रधान एवं जिम्मेदार नुमाईंदों के द्वारा नालियों की साफ-सफाई का कार्य नहीं करवाया जा रहा है, जिससे शासन की स्वच्छता अभियान की मंशा पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है। आरोप लगाया गया कि पंच परमेश्वर योजना की तय राशि से ग्राम पंचायत की नालियों का निर्माण एवं साफ सफाई की व्यवस्था है ,लेकिन शाहपुर पंचायत के जिम्मेदारो के द्वारा नालियों के ऊपर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही नालियों की सफाई की जाती है, जिससे स्वच्छता अभियान पर पलीता लगता नजर आ रहा है, स्थानीय लोगों ने जल्द ही नालियों की साफ सफाई कराए जाने की मांग की गई है।



