मिशन मोड में करें आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाने का कार्यः हर्षिका सिंह

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
मण्डला। आयुष्मान लाभार्थी कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि मिशन मोड में कार्य करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड के लाभ बताते हुए जनसामान्य को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए। नगरीय निकायों में शिविर लगाकर लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराते हुए ग्रामीणजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आंकड़ेवार समीक्षा करते हुए जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों के लिए दैनिक लक्ष्य निर्धारित किए। उन्होंने कहा कि लोगों को जानकारी दी जाए कि लोकसेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर में केवल 30 रूपये लेकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय मंडला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरी में भर्ती मरीजों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने जनसामान्य को इस सुविधा का भी लाभ दिलाने की बात कही। कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा समुचित प्रगति नहीं दिए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो सेंटर आयुष्मान कार्ड के निर्माण में समुचित प्रगति नहीं देंगे उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आयुष्मान कार्ड में प्रगति के लिए पटवारी तथा ग्राम रोजगार सहायक आदि का भी सहयोग लेने की बात कही। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड के संबंध में दैनिक प्रगति रिपोर्ट सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत



