हिनौता पंचायत में दर्जनों प्रधानमंत्री आवास अधूरे

अधूरे आवासों को पूरा कराने जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।
डिंडोरी/शाहपुर दर्पण। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौता मैं सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक की मनमानी सामने आई है। बताया गया कि ग्राम पंचायत हिनौता में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े मकानों को पूरा कराने जिम्मेदार कोई पहल नहीं कर रहे, हितग्राहियों की माने तो अधूरा पड़े आवासों को पूरा कराने के मामले में जिम्मेदार मामले से पल्ला झाड़ रहे है। गौरतलब है कि पंचायत के जिम्मेदार प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण बता कर भुगतान भी कर चुके हैं जबकि जमीनी स्तर पर आज भी आवास अधूरे पड़े हुए है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत हिनौता में पंचायत स्तर पर आज भी कई कार्य अधूरे पड़े हुए हैं,लेकिन अधूरी निर्माण कार्यों को पूरा कराने कोई पहल नहीं कर रही जो कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।



