देखरेख व सुरक्षा के अभाव में जर्जर होने लगा भवन

डिंडोरी/समनापुर दर्पण। जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया गांव में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान देखरेख व सुरक्षा के अभाव में भवन धीरे-धीरे जर्जर होने लगा है। आलम यह है कि दरवाजों में जंग आ गए हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही कमजोर है, जबकि इसी भवन में लाखों रुपए की सामग्रियां चावल, गेहूं,नमक,सक्कर आदि गरीब परिवारों को बांटने के लिए रखी जाती है। बताया गया कि कुछ वर्ष पहले ही लाखों रुपए खर्च कर के नया भवन का निर्माण कार्य करवाया गया था, निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदारों द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, जिससे भवन कुछ वर्षों में ही जर्जर होने लगा है।
- सुरक्षा व्यवस्था के नहीं हैं पुख्ता इंतजाम।
गौरतलब है कि जिस भवन में गरीब परिवारों को बांटने के लिए राशन रखा जाता है उक्त भवन सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम जिम्मेदारों द्वारा नहीं कराए जा रहे। भवन बनने से वर्षों बाद भी भवन की पुताई सहित मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया, जिससे भवन दिनों दिन जर्जर हो रहा है।स्थानीय लोगों ने जर्जर हो रही उचित मूल्य की दुकान संचालित भवन की मरम्मत कार्य करवाने सहित भवन को दुरुस्त करवाने की मांग की गई है, ताकि भवन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो सके ,स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पहल करने की मांग की गई है।



