कंचनपुर में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ समापन


डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन आयोजन कराया जा रहा था, कार्यक्रम का समापन कल बुधवार को हवन,भंडारे के साथ धूमधाम से किया गया। बताया गया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आसपास गांवों से बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया। आयोजन के दौरान प्रतिदिन भंडारा भी कराया जा रहा था, जिले भर के साधु-संतों को भी आमंत्रण भेजा गया था ,जहां हर दिन भागवत महापुराण ज्ञान महायज्ञ का आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे थे, जहां प्रतिदिन भगवान के सुंदर लीलाओं का वर्णन किया गया।आसपास गांवों से भी धर्म लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण पहुंच रहे थे।
अल्प प्रवास पर पहुंचे बच्चू महाराज। कार्यक्रम में उमरिया जिले के अमोल खोह से प्रसिद्ध महाराज बच्चू महाराज का आगमन भी हुआ था, बच्चू महाराज जी का वक्तव्य सुनने बड़ी संख्या में स्थानीय गांव में जमा हुए थे।अल्प प्रवास के दौरान महाराज ने अपने वक्तव्य से ग्रामीणों को अभिभूत कर दिया, कई प्रासंगिक कथाओं का वाचन भी बच्चू महाराज द्वारा किया गया ,जिसे देखने व सुनने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में समापन अवसर पर हवन एवं विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।आयोजन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आ रहा था।



