मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश
वरदान आश्रम में अन्नपूर्णा महोत्सव

मण्डला। बुधवार को वरदान आश्रम अंजनिया में श्रीयंत्र अर्चन महोत्सव के साथ अन्नपूर्णा महोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। वहीं माता अन्नपूर्णा को 56 भोग अर्पित किया गया और श्रृद्धालुओ को श्रीयंत्र दिया गया। धर्मगुरू कथावाचक नीलू महाराज ने कहा कि श्रीयंत्र की विधि विधान से पूजन-अर्चन सभी मनोकामना पूर्ण के साथ धन वैभव की ओर ले जाता है। उन्होंने उपस्थित भक्तो ंसे कहा कि धर्म का जितना अधिक प्रचार-प्रसार हो सकें करना चाहिए। साथ ही अन्नपूर्णा माता के वैभव के बारे में बताया। इस अवसर पर भण्डारा का आयोजन किया गया।



