दर्शनी की पहाड़ियों में मिली 16 वर्षीय बच्ची की लाश

थाना प्रभारी समेत उच्च अधिकारियों पहुंचे घटनास्थल , मृत शरीर को पहुँचाया सिहोरा अस्पताल मर्चुरी में
जबलपुर/सिहोरा। जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिहोरा थाने ग्राम गुरजी से लगीं हुई पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच में मृत अवस्था में शाम 5 :30 केलगभग बजे पड़ी हुई मिली । सिहोरा थाना प्रभारी ने बताया कि 31/12/2020 को नाबालिग छात्रा के परिवार वालों ने 01/01/2021 जनवरी को सिहोरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी बच्ची घर से बिना किसी को बताये कही चली गई हैं । परिवार के बताये गये अनुसार धारा 363 की कायमी करते हुए छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई थी । जिस पर रविवार को शाम 5 बजे के बाद पीड़ित परिवार के मुखिया ने सिहोरा थाने में जानकारी दी कि मेरी बच्ची की लाश पहाड़ी पर देखी गई हैं । घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पाया कि बच्ची मृत अवस्था में पड़ी हुई थी । इस घटित हुई घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई ।
घटना स्थल पहुंचे – पुलिस अधीक्षक शिद्धार्थ बहुगुणा ,एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल अतिरिक्त प्रभार सीएसपी अशोक तिवारी व क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और पाया कि छात्रा का गला घोंटकर हत्या की गई हैं ।
पुलिस को मिले घटना स्थल पर – थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के पास छात्रा की चपल व टोपा मिला है और घटना पर पड़ी हुई मृत शरीर के पास खून भी पड़ा पाया गया है ।
घटना की पुलिस टीम कर रही हैं बारिकी से जाँच पड़ताल वहीँ कुछ लोगों को संदेह होने पर उनकी तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी गई हैं ।
पीड़ित परिवार ने इस प्रकार की दयनीय हालत में छात्रा के साथ हुई घटना को दुःख जताते हुए प्रशासन से तत्काल आरोपियों को पकड़े की मांग की है ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर



