मध्य प्रदेशसतना दर्पण
मकर संक्रांति के पावन पर सराय मुहल्ला व हनुमान टोला में हुआ खिचड़ी का वितरण

मैहर। मकर संक्रांति के पर्व पर समाज सेवी भाजपा नेता सन्तोष सोनी के द्वारा सराय मुहल्ला एवम बड़ा अखाड़ा गेट हनुमंटोला में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें बच्चे बूढ़े व जवानों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद दिया इस मौके पर अभिषेक सोनी, शैलेश सोनी, लकी साहू ,संदीप गौतम, श्रीमती गीता सोनी, जितेंद्र सोनी, अमित तिवारी, राजू, राजेंद्र सोनी, रामजी सोनी ,चूचू सोनी ,बसंत कोल, विजय कोल, छोटू कोल, मल्लू कॉल हेमराज त्रिपाठी संदीप चौरसिया, साकिब अली ,जफर खान आदि रहे।