जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, दर्जनों घायल

बिछिया चौंकी के कुटरई घाट में दिल दहला देने वाली घटना, दो लोग जिंदा जले।

तेज रफ्तार टेक्सी अनियंत्रित होकर पलटा, घायलों को एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया अस्पताल।

डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है वहीं घटना में दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। अलग-अलग भीषण तरीके से हुई सड़क हादसों में दो लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है एवं सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। गौरतलब है कि कल गुरुवार मकर संक्रांति के मौके पर हुई अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग व अनियंत्रित होने के चलते हुई है,बताया गया कि गांव गांव से लोग नर्मदा स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में नर्मदा तटों का रुख किए हुए थे, जिससे सड़कों पर वाहनों की भीड़ भाड़ ज्यादा थी। कल जिले भर में हुई अलग अलग सड़क दुघर्टनाओं में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, वहीं दो लोगों की मोके पर मौत हो गई है।
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर में अचानक लगी आग,दबे लोग जिंदा जले।
जिले के शहपुरा थाना के बिछिया चौंकी अंतर्गत ग्राम कुटरई के पास भेड़ी नाला में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया,जिसमें सवार दो लोगों की जलने से मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहंदवानी भिजवाया गया, जहां घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना के संबंध में बिछिया चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने जानकारी में बताया कि की ट्रैक्टर में सवार होकर जामेधा गांव से गन्ना कटाई का पैसा लेकर कुटरई गांव लौटते वक्त भेडां नाले के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसने अचानक आग लग गई और मौके पर ही दो लोग चालक प्रभात पिता कमल सिंह वरकड़े 30 वर्ष निवासी कूटरई ओर नन्हू पिता सक्कु मरकाम 17 निवासी कूटरई की जलकर मौत हो गई,वही घायल सुखदीन पिता गोहरा 21 निवासी कूटरई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बना मर्ग कायम किया , फिलहाल मामले को लेकर पुलिस विवेचना कर रही है।
बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर, युवक गंभीर।
कोतवाली थाना अंतर्गत खरगहना तिराहा के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप घायल हो गया, घटना के बाद गंभीर युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरी घटना में कूंड़ा से समनापुर मार्ग पर बगलामुखी मंदिर के पुलिया के पास अनियंत्रित होकर टैक्सी पलट गया और पुलिया पर जा चढ़ा। बताया गया कि टैक्सी में सवार चांदरानी गांव के लोग नर्मदा स्नान के लिए लक्ष्मण मड़वा रामघाट जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार लगभग 8 लोग घायल हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।



