द्वारा अरुणाघोष स्टेडियम में कराया गया मैराथन दौड़ का आयोजन , 435 प्रतिभागियों ने लिया भाग
सिहोरा । जबलपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र 102 सिहोरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सुबह 9 बजे भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में छात्रों के लिए 8 किलोमीटर की दौड़ एवं छात्राओं ने 4 किलोमीटर की दौड़ रखी गई। इस प्रकार की मैराथन दौड़ में दो प्रकार से दौड़ कराई गई जिसमें प्रतियोगिता में कुल 435 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस दौड़ में प्रथम श्रेणी द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर आने वाले लोगों को निम्न रूप से उपहार के रूप में प्रथम पुरुस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 1500 रुपये एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 1100 रुपये की पुरुस्कार राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया था । साथ ही उन्हें शील्ड – मेडल एवं प्रमाण पत्र भी वितरण किये गए। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले में प्रथम स्थान रहा छात्रों में 8 किलोमीटर की दौड़ क्रमांक – 216 कृष्ण कुमार बढ़ई ,द्वितीय स्थान क्रमांक -272 यश शर्मा और तृतीय स्थान क्रमांक – सागर चौधरी । इस प्रकार से छात्रों के 4 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान क्रमांक – 532 कु रक्षा केवट ,द्वितीय स्थान क्रमांक – 579 नीतू लोधी और तृतीय स्थान क्रमांक – 463 को इस दौड़ में सफलता प्राप्त हुई हैं । इस दौरान सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र वितरित किये गए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रान्त मंत्री सुश्री सुमन यादव व प्रान्त क्रीड़ा प्रमुख हर्ष गोस्वामी की उपस्थित में पुरुस्कार प्रदान किये गए । इस दौरान उपस्थिति रहे पूर्व विधायक दिलीप दुबे ,विनय आसाठी, के अलावा AVBP प्रान्त सोशल मीडिया सह संयोजक ऋषभ द्विवेदी, विभाग संयोजक शिवम चौरसिया, जिला सह संयोजक राजवीर वासुदेव, नगर अध्यक्ष आशीष सोनी, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य दीपक साहू, रोशन साहू, प्रियांशू पाण्डेय, आशीष नामदेव, रामस्नेही सेन, हिमांशु पटेल, दीक्षा ठाकुर, अंकिता परिहार, टीनू सोनी, नेहा ठाकुर सहित समस्त कार्यकर्ता ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।