डिस्ट्रीक इलेवन ने बनाया प्रतियोगिता में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर

लकी ने जड़ा शतक,विनय ने लिए सबसे ज्यादा छः विकट
डिंडौरी दर्पण ब्यूरो। जिले के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में चल रहे कोरोना वारियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अंतिम चरण में है। शनिवार को खेले गये दो मैचों में डिस्ट्रीक इलेवन और डिस्ट्रीक इलेवन 2 ने शानदार जीत अर्जित की। मैच के अतिथि जिले के वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला, आशीष श्रीवत्री और पीयूष उपाध्याय रहे। अतिथियों ने मैच आरंभ होने से पहले खिलाड़ीयों से मुलाकात की और जीत के लिए शुभकामनाएं दी। पहला मैच पुलिस एस एफ और डिस्ट्रीक इलेवन के मध्य खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिस्ट्रीक इलेवन के ओपनर लकी अली और पीताम्बर मारवी ने शानदार शुरुआत की और पहले विकट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। लकी अली ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 13 छक्के और 8 चोको की मदद से 117 रनों की शतकीय पारी खेली वही पीताम्बर भी अपना अर्धशतक पूरा कर 68 रनों का योगदान दिया।
पत्रकारों ने बढ़ाया खिलाड़ी का होंसला।
लकी के आउट होने के बाद मैदान में उतरे डी जे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। डिस्ट्रीक इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में एस एफ पुलिस टीम के सामने प्रतियोगिता का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 237 रनों का खड़ा कर दिया। 237 लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एफ पुलिस टीम ने पहले से हार मानते हुये पहले ओवर से विकट गवाना शुरू कर दिया। एस एफ पुलिस टीम प्रतियोगिता के सबसे कम स्कोर 34 रन पर ही आलआउट हो गई। डिस्ट्रीक इलेवन के घातक गेंदबाज विनय ने 3 ओवरों में 6 विकट लिए। मैच के मेन ऑफ द मैच लकी अली और विनय दोनों खिलाड़ियों को चुना गया। लांच के बाद दिन का दूसरा मैच डिस्ट्रीक इलेवन 2 और काटरा एलेवम के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काटरा इलेवन की शुरआत धीमी रही। वही डिस्ट्रीक इलेवन 2 के गेंदबाजों और फिल्डरों ने शानदार प्रदर्शन कर काटरा इलेवन को 11 ओवर में ही 52 रन पर आलआउट कर दिया। डिस्ट्रीक इलेवन 2 के खिलाड़ी नदीम खान ने पॉइंट में शानदार कैच लपका। वही जबाबी पारी खेलने उतरी डिस्ट्रीक इलेवन 2 ने 7 ओवर में ही 6 विकेट से मैच को अपनी झोली में डाल लिया। मैच के निर्णयाक बेटू मरकाम और अंकित रहे। वही मैच के आंखों देखा हाल नाज़िम खान और भानू सोलंकी ने लोगों तक पहुंचाया। आयोजन कमेटी में नदीम खान, करामत अली, इंद्रपाल, बॉबी, लकी अली, पीताम्बर, सत्त्यम, मन्नू, आदिश, आजाद, तौसीफ, शशि, अविनाश, हर्ष, गौरव, चंदन सहित अन्य लोग मोजूद रहे।



