सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

मंडला। सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत रोड़ सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन वोलेंट्री सोसायटी भोपाल द्वारा मण्डला आर टी ओ परिवहन विभाग मण्डला के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए व सम्बंधित प्रश्न भी पूछे गए व बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली के प्रतिभागियों को निशुल्क 60 हेलमेट व 60 टी शर्ट प्रदाय की गई। रैली केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के निवास के सामने मुख्य बाजार से होते हुए मंडी होते हुए कटरा तक गई। मंडी में आये वाहनों पर रेडियंम भी चिपकाया गया व ड्राइवरों को वाहन धीमे चलाने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम सियोजक अनोखेलाल यादव ने युवाओं को रोड़ सेफ्टी कार्यक्रम को सफल बनाने व आयोजन में भाग लेने पर बधाई दी। आयोजक संस्था द्वारा सभी को पम्पलेट भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंग जी कुलस्ते के पी ए पप्पू नामदेव मुख्य रूप से उपस्थि रहे। उन्होंने सभी का अभिवादन किया। आयोजक संस्था महासचिव भगवत सोनी व मास्टर ट्रेनर फरीद अहमद अन्सारी ने नए अंदाज में युवाओं को सड़क यातायात के नियमो के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन अनोखेलाल यादव ने किया व आभार प्रदर्शन भगवत सोनी ने किया। मण्डला में रोड सेफ्टी का ऐसा आयोजन प्रथम बार संस्था द्वारा किया गया।



