जन सुनवाई में शहर और दूर-दराज क्षेत्रों से आये 93 आवेदनों पर हुई सुनवाई

दमोह। जन सुनवाई में दमोह शहर और जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों-नागरिकों की बातें व समस्याएं सुनी गई तथा उनके आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एसडीएम गगन विसेन और डिप्टी कलेक्टर अभिषेक ठाकुर ने जनसुनवाई में न केवल आवेदन लिए वरन कुछ आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर दिशा निर्देश देते हुए निराकरण कर संबंधितों को अवगत कराने के लिए भी कहा। इस मौके पर ग्राम घांघरी की एक बुजुर्ग महिला ने आवेदन देते हुए कहा वह वृद्ध हो गई है, अब काम नहीं कर पाती है, उसे वृद्धावस्था पेंशन दिलाई जायें। इसी प्रकार ग्राम कुटरी पटेरा की एक आवेदिका ने कहा उसके पति का स्वर्गवास हो गया है, उसे संबल योजना तहत लाभ दिलवाया जायें। इसी क्रम में मोरगंज गल्ला मंडी से एक आवेदिका ने कहा उसके पास रहने के लिए मकान नहीं है, अत: उसे प्राथमिकता से कुटीर दिलवाई जायें। जन सुनवाई के दौरान एक अन्य आवेदक निवासी नया बाजार नंबर 05 ने अपनी बात रखते हुए कुटीर दिलाने का आग्रह किया। एक अन्य आवेदिका ने पेंशन दिलाने की कार्रवाई त्वरित करवाने का आग्रह किया। उसका कहना था पति की मृत्यु एक वर्ष हो गये है, पर पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है। इसी प्रकार अन्य आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधितों को पावती दी गई।



