गोविंद प्रसाद साहू का निधन

हटा। नगर हटा के रमा कवि वार्ड निवासी वरिष्ठ समाज सेवी श्री गोविंद प्रसाद साहू का 69 वर्ष की आयु में ह्रदय गति रुक जाने के चलते दुखद निधन हो गया। ज्ञात हो कि श्री साहू लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे और इलाज हेतु जबलपुर गए थे। जहाँ उन्होंने देर रात इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। स्व. श्री गोविंद प्रसाद साहू का अंतिम संस्कार आज दिन बुधवार को हटा मुक्तिधाम में प्रातः 9 बजे किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्व. श्री गोविंद प्रसाद साहू नगर हटा के वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर साहू के पिता थे, वह अपने पुत्र हरिनारायण साहू, कमलेश साहू, मनोज साहू, नाती भरत साहू (जबलपुर दर्पण, ब्यूरो चीफ दमोह) सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए है।



