मंत्री रामकिशोर कावरे एवं विधायक बिसेन ने मानपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन निर्माण हेतु किया भूमिपूजन

बालाघाट। मंत्री रामकिशोर कावरे एवं विधायक गौरीषंकर बिसेन ने बुधवार को मानपुर में 20 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन के निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया कार्यक्रम की शुरुआत मे मंत्री कावरे एवं विधायक बिसेन ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं मातोश्री सावित्री फुले की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया मंत्री कावरे ने अपने उदबोधन मे कहा की मातोश्री सावित्रीबाई फुले के कारण महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है माता सावित्रीबाई फुले ना होती तो इंदिरा गांधी देश की पहली प्रधानमंत्री नहीं बनती महात्मा ज्योतिबा फुले के त्याग तपस्या का परिणाम है कि समाज आज इतना आगे बढ़ रहा है। फोन का उपयोग सामुदायिक विकास के लिए करना चाहिए भवन में पुस्तकालय की व्यवस्था हो सांस्कृतिक सामाजिक गतिविधियों के लिए विभिन्न प्रकार की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हो हमको सामाजिक समरसता का ताना-बाना बनना पड़ेगा हमें जाति पाती तक सीमित नहीं रहना चाहिए महापुरुषों ने सभी समाज के लिए काम किया हमें महापुरुषों को जाति विशेष तक सीमित नहीं रखना चाहिए जाति पाति के बंधन से मुक्त होना चाहिए आदरणीय गौरी भाऊ ने मरार समाज के लिए अनेक कार्य किए हैं क्षेत्र की जनता इसकी गवाह है मुख्य अतिथि विधायक गौरीशंकर बिसेन जी ने अपने उदबोधन में कहा कि मैंने हमेशा मरार समाज के लिए काम किया है मानपुर भवन के लिए मैं 10 लाख प्रदत्त करूंगा साथी बालाघाट में निर्मित होने वाले सामाजिक मंगल भवन के लिए भी 10 लाख प्रदान करूंगा भगवान समाज के लिए समर्पित है समाज इसका सदुपयोग करें