मंत्री पटेल ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, सिटी स्केन एवं डायलिसिस की सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश

बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण,विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुम्मकड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रामखेलावन पटेल ने 19 फरवरी को बालाघाट प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा माहेश्वरी, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ अजय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, डॉ निलय जैन, एसडीएम के सी बोपचे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री पटेल ने सबसे पहले जिला चिकित्सालय की सेन्ट्रल पैथेलाजी लैब का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थित सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि जिला चिकित्सालय में उपलब्ध इस सुसज्जित लैब का लाभ अस्पताल में आने वाले मरीजों को सुगमता से मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन एवं डायलिसिस की सुविधा भी शीघ्र प्रारंभ की जाये। मंत्री पटेल ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र, ओपीडी, सर्जिकल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, नवजात शिशओं के उपचार की एसएनसीयू, महिला वार्ड एवं कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए बनाये गये पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा भी की। मंत्री पटेल ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि अस्पताल परिसर हमेशा साफ स्वच्छ बनाये रखा जाये। उन्होंने नवजात एवं समय से पहले पैदा हुए बच्चों के उपचार की एसएनसीयू की बेहतर व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।



