दिव्यांग की सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन

मांग पूरी ना होने पर महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने की दिव्यांग ने दी है चेतावनी
अवधेश सिंह जबेरा। जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत बंशीपुर में निवासरत 90% अस्थि बाधित दिव्यांग राजबहादुर सिंह लोधी के घर तक पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार की सीसी रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। दिव्यांग को अपने घर तक पहुंचने में कीचड़ से पटे हुए सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। जहाँ कीचड़ में उसकी ट्राई साइकिल भी फंस जाती है। जिसको लेकर दिव्यांग काफी परेशान है एवं ग्राम में अपने घर तक सीसी रोड को बनाने दिव्यांग करीब 2 वर्ष से अधिकारियों के समक्ष सीसी रोड बनाने की मांग को लेकर लगातार भटक रहा है। इस कीचड़ युक्त रोड पर चलने से मजबूर दिव्यांग राज बहादुर सिंह लोधी ने शासन प्रशासन से घर तक पहुंचने हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। वही अपनी इसी मांग को लेकर दिव्यांग ने आगामी 7 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति के सिग्रामपुर की दौरा कार्यक्रम में आमरण अनशन पर बैठने की भी चेतावनी दी थी। किंतु शासन-प्रशासन ने इस संबंध में अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं की थी। वहीं अधिकारियों का रुख भी दिव्यांग की मांग को लेकर गैर जिम्मेदाराना रहा है। अपने ग्राम बंशीपुर में सीसी रोड के निर्माण कार्य, नाली निर्माण एवं अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को दिव्यांग ने पुनः तहसील एव जनपद पंचायत कार्यालय एवं पुलिस थाना पहुंचकर बुधवार से एसडीएम और तहसील कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देने की सूचना दी थी। स्थानीय अमले ने दिव्यांग की मांग एवं चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जेसीबी मशीन के साथ पहुंचकर ग्राम बंसीपुर में दिव्यांग के घर तक फैले अतिक्रमण एवं कीचड़ को तत्काल हटवाया। वही रोड के बाजू से नाली की खुदाई भी करवाई है। वही जनपद सीईओ अवधेश सिंह ने एसडीओ शिवाजी गोंड एवं उपयंत्री राजकिरण वर्मा की टीम को तत्काल रास्ते का नाप कर सीसी रोड का स्टीमेट बनाने आदेशित किया एवं मौके पर उपस्थित दिव्यांग एवं ग्रामवासियों को शीघ्र सीसी निर्माण कार्य होने का भी आश्वासन दिया। वही दिव्यांग ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा की मौके अतिक्रमण हटाने की मुहिम की कार्यवाही पर सन्तोष जाहिर किया है। वही शीघ्र सीसी रोड निर्माण कार्य की मांग पुनः अधिकारियों के समक्ष रखी है। दिव्यांग राज बहादुर सिंह लोधी ने कहा है कि आगामी 7 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व सीसी रोड का निर्माण कार्य होना चाहिए नहीं तो वह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आगामी 7 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सिग्रामपुर में आमरण अनशन पर बैठेगा। अतिक्रमण की कार्यवाही हटाने के दौरान तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ अवधेश सिंह, थाना प्रभारी कमलेश तिवारी, एसडीओ जनपद शिवाजी गौड़, उपयंत्री राजकिरण बर्मा, पटवारी सत्यम सोनी, पंचायत रोजगार सहायक पवन लोधी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
इनका कहना है –
“मैं स्वयं, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचा। तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की एवं रोड के किनारे नाली की खुदाई भी करवाई है। उपयंत्री से सीसी रोड का शीघ्र स्टीमेट बनाकर 10 दिन के अंदर सीसी रोड का निर्माण कराने को आदेशित किया गया है।



