मपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसी एक्ट 1948 के उल्लंघन का दिया गया हवाला।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पत्र क्रमांक /आई डीएसपी प्रशि/ 21/ 914 डिंडोरी दिनांक 25/2/ 2021 में बताया गया कि फार्मासिस्ट के प्रशिक्षण के स्थान पर स्टाफ नर्स एएनएम एवं वार्ड बाय को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जबकि जिला में फार्मासिस्ट की पोस्ट रिक्त बताई जा रही है। सीएमएचओ डिंडोरी के द्वारा अपने पत्र दिनांक 25 फरवरी 2021 में दर्शाया गया है कि फार्मासिस्ट के स्थान पर नर्स एएनएम एवं वार्ड बाय को दवाइयों के वितरण के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है,जबकि यह पोस्ट फार्मासिस्ट को जल्द से जल्द भरने की संगठन के द्वारा कई बार निवेदन किया गया है, लेकिन डिंडोरी स्वास्थ्य प्रबंधन समिति के द्वारा रिक्त पदों को भरने की पहल नहीं हुई,जिसके कारण एमपीपीए फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।
रिक्त पदों की भर्ती करने नहीं हो रही पहल
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिला में बहुत सारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थय केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों में फार्मासिस्ट की रिक्त पद हैं, जिसे जल्द से जल्द भरा जाए, जिससे दवाइयों के रखरखाव एवं दवाइयों का उपयोग मरीजों को फार्मासिस्ट के द्वारा बताया एवं समझाया जा सके,कोविड-19 वैक्सीन का रखरखाव भी फार्मासिस्टो के द्वारा ही करवाया जाए। संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि डिंडोरी जिला कलेक्टर महोदय को लिस्ट बनाकर उन स्वास्थ्य केंद्रों का नाम दिया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष जैनेंद्र सिह,उपाध्यक्ष अनिल साहू, सचिव विपिन दहिया, संगठन मंत्री प्रशांत पाठक, मीडिया प्रभारी मनोज दुर्वासा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



