ऑर्गेनिक फॉर्म का किया गया विजिट,जैविक खेती के बारे में दी गई जानकारी

जैविक खाद का प्रयोग कर किसान कर सकते हैं दुगनी उपज।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के दूर दराज इलाकों तक जैविक खेती के बारे में प्रचार प्रसार एवं जागरूकता का कार्य टीम डीएसएस एमपी द्वारा निरंतर कर रही है।जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू कृषकों को जैविक खेती के बारे में निःशुल्क जानकारी प्रदान कर रहे है, साथ ही इन दिनों ऑनलाइन प्रशिक्षण के साथ यदि किसी कृषक को आवश्यक जानकारी लेनी है, तो फोन करके प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में ऑर्गेनिक फार्मिंग फॉर्म हाउस में विजिट करने आए जबलपुर से अनिल चतुर्वेदी,नीरज द्विवेदी एवं अन्य ने ग्राम ढोंढ़ा में पहुंचकर पूर्ण जानकारी ली।केचुआ खाद,जीवामृत,घन जीवामृत,जैविक खेती आदि के साथ ही फॉर्म हाऊस में उगाए जा रहे, जैविक सब्जी की जानकारी लिए।विजिट मे अनिल चतुर्वेदी ने केचुआ खाद बनाने के लिये लोगों को प्रेरित किया।



