यूनिक आनंद क्लब ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस


कटनीदर्पण। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज 1 दिन पूर्व पिपरिया ग्राम, विकासखंड कटनी, जिला कटनी में महिला सम्मान समारोह का आयोजन यूनीक आनंद क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम के.सी.एस. उच्चतर माध्यमिक शाला की रिटायर प्राचार्या, स्वच्छ भारत मिशन की ब्रॉड एंबेस्डर, कुशल मंच संचालिका, एवं समाज सेविका सुश्री राजेंद्र कौर लांबा, निर्भया थाना प्रभारी मैडम प्रियंका केवट, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, आनंद संस्थान, अनिल कांबले के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पिपरिया ग्राम की संगीता बर्मन एवं शर्मा का सम्मान किया गया क्योंकि इन्होंने 12-12 महिलाओं के 50 समूह बनाकर महिलाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़कर स्वावलंबी बनाया। ग्रामीण क्षेत्र में यह बहुत ही प्रेरणादायक कार्य है। इसके साथ ही श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव,सहायक शिक्षिका का सम्मान किया गया। जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से हंसकर मुकाबला किया और जीत हासिल की और आज भी अन्य मरीजों की काउंसलिंग के लिए अलग-अलग जगहों पर बुलाई जाती है। अपने साहस का परिचय देने के साथ ही आज औरों के लिए प्रेरक और मार्गदर्शक हैं। इसके साथ ही ग्रामीण परिवेश की महिलाएं जिन्होंने दो बच्चियों पर ऑपरेशन करवाया, उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रूपा बर्मन सिर्फ अपने कर्तव्य क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जिले की अन्य गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जानी जाती हैं मंच के माध्यम से उनका भी सम्मान किया गया । जिस तरह किसी पुरुष की सफलता के पीछे महिला का सहयोग होता है। ठीक उसी तरह अगर महिला समाज में प्रगति की ओर अग्रसर होती है तो निश्चित ही पुरुष का सहयोग और साथ भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है । इसी विचारधारा के तहत मंच में कटनी डीपीएल, आनंद संस्थान, कटनी अनिल कांबले और आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा को भी यूनिक आनंद क्लब के सदस्यों की ओर से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन यूनीक क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रमों में ग्राम पिपरिया के सरपंच सचिव के साथ ही साथ ग्राम वासियों की उपस्थिति सराहनीय रही। अतिथियों के उद्बोधन के साथ ही ग्राम वासियों द्वारा भी यूनिक आनंद क्लब के सदस्यों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं को होप आनंद क्लब के माध्यम से सेनेटरी पैड से संबंधित जानकारी के साथ ही सेनेटरी पैड का फ्री वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । आज के कार्यक्रम में यूनिक आनंद क्लब के सदस्य मनीषा कांबले, सपना मिश्रा, रश्मि खरे, स्मृति करपते, आरती जाटव के अतिरिक्त होप आनंद क्लब से नितेश नायक, आकाश, निष्ठा, पीहू, निशा, अनीता पांडे आदि की उपस्थिति रही।



