श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का चल रहा आयोजन,नगर में बना भक्तिमय माहौल

पुरानी डिण्डोरी के राठौर समाज द्वारा करया जा रहा है आयोजन।

हर दिन कथा सुनने हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं।
डिंडोरी ,जबलपुर दर्पण ब्यूरो।जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 11 मंडला बस स्टैंड पुरानी डिण्डोरी में 9 मार्च से चल रहे श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर धर्म लाभ ले रहे हैं। आयोजन को लेकर श्रीराम कथा का श्रवण करने हर दिन बड़ी संख्या लोग पहुंच कर धर्म लाभ ले रहे हैं। श्रीराम कथा वाचिका अयोध्या धाम से आए हुई सुप्रसिद्ध कथा वाचिका चंद्रकला के द्वारा मधुर वाणी में संगीतमय श्रीराम कथा का रसपान कराया जा रहा है।कथा वाचिका के द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी का जनकपुर आना, पुष्प वाटिका में सीता जी का जाना, श्रीराम सीता मिलन, धनुष यज्ञ, जनक विलाप सहित अन्य कथाओं का वर्णन विस्तार पूर्वक किया जा रहा है। श्री राम कथा का रसपान पाने के लिए जिलेभर से दूर दूर से लोग पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं, आयोजन से पूरे नगर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है, हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर हर दिन धर्म लाभ ले रहे हैं।
आयोजन मैं पहुंचे छत्तीसगढ़ से सजातीय बंधू। पुरानी डिण्डोरी से मंडला बस स्टैंड में आयोजक स्थल में राम, सीताराम जी एवं लक्ष्मण जी की भव्य झांकी बैंड बाजों के बारात निकाली गई।समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा कार्यक्रम स्थल में सिया जी का कन्यादान किया गया एवं इच्छुक दर्शनार्थियों ने कन्यादान के कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंच कर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है। डिंडोरी के राठौर समाज द्वारा कराए जा रहे आयोजन मैं छत्तीसगढ़ की सजातीय बंधुओं को भी आमंत्रण भेजा गया था, जहां पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से कुछ सजातीय बंधुओं का कार्यक्रम में आना हुआ, जहां पहुंचकर धर्म लाभ लिया गया। बताया गया कि छत्तीसगढ़ के संजय सिंह राजपूत, महावीर सिंह, दिनेश सिंह,अर्जुन सिंह, नरोत्तम सिंह सहित अन्य लोग कार्यक्रम में पहुंचे थे, जिनका स्वागत जिले के समाजसेवी हरिहर पाराशर के द्वारा गर्ममई पूर्ण ढंग से किया गया और छत्तीसगढ़ से पहुंचे आयोजकों के लिए भंडारे का प्रसाद भी दिया गया।



