पत्रकार कार्यकर्ता संघ का संभागीय सम्मेलन

मैहर दर्पण। पत्रकार कार्यकर्ता संघ का संभागीय सम्मेलन आज मैहर में सरना पैलेस सरदार पेट्रोल पंप के सामने में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक नारायण त्रिपाठी होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिकाअध्यक्ष धर्मेश घई (रोमी भईया), विश्वनाथ चौरसिया (गुड्डू भईया) समाजसेवी, कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव देवदत्त सोनी, संतोष सोनी होगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ प्रमुख रमाकांत तिवारी करेंगे।
कार्यक्रम में पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कीजाएगी और सम्मेलन के पूर्व 10:30 बजे से 11 बजे तक संभागीय स्तर की बैठक की जाएगी इसके बाद सायं 5 बजे से भी संभागीय स्तर की बैठक होगी। इस सम्मेलन में संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही पत्रकारों के हितों पर फोकस किये जाने के साथ साथ स्थानीय मुद्दों पर भी प्रकाश डाला जाएगा। कोरोना योद्धाओ का भी सम्मान किया जाएगा।



