बुड़रूखी गांव के प्रमुख वार्डों में बंद है पानी की सप्लाई

कुछ लोगों का पानी बिल बकाया और बंद कर दी दर्जनों घरों में पानी की सप्लाई
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी गांव में लगभग दो हजार की आबादी है, जहां प्रमुख वार्डों में नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई बंद है,जिससे गर्मी के मौसम में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों की मानें तो गांव में अन्य कोई सुविधा युक्त शुद्ध पेयजल व्यवस्था उपलब्ध ना होने से लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है, मजबूर लोग कूंआ,नदी व अन्य जल स्रोतों का दूषित पानी पीने को मजबूर है। बताया गया कि पिछले कई दिनों से गांव के कई वार्डों में पानी की सप्लाई बंद होने से लोगों ने सड़कों में उतर कर शांति पूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया और शासन प्रशासन से पानी की सप्लाई शुरू करवाए जाने की मांग की।
- सरपंच ने कहा गांव में आए दिन होती है पानी की समस्या।
बुड़रूखी गांव में आए दिन पानी की सप्लाई बंद होने के मामले में जब पानी की सप्लाई करने वाले कर्मचारी श्याम बिहारी से बात की गई तो उनका कहना था कि कुछ लोग पानी की बिल जमा नहीं कर रहे हैं, जिस कारण कुछ नल कनेक्शनों से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि पानी की बिल जब कुछ ग्रामीण जमा नहीं करते हैं तो केवल उन्हीं कनेक्शन धारियों के नल कनेक्शन से पानी की सप्लाई बंद की जाए ना की तो दर्जनों परिवारों की। ग्रामीणों ने मांग की है कि जो कनेक्शन धारी पानी की बिल जमा नहीं करता केवल उसी कनेक्शन धारी का नल कनेक्शन से पानी की सप्लाई बंद किया जाए ना कि दर्जनों परिवारों की। मामले को लेकर सरपंच संजय धुर्वे का कहना है कि गांव में आए दिन पानी की सप्लाई बंद रहती है, लोग गांव के अन्य जल स्रोतों के दूषित पानी पीने को मजबूर है।



