होली त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में दिखी रौनक,लोगों की दिखी भीड़
कुकर्रामठ सप्ताहिक बाजार में रंग गुलाल व पिचकारी की रही दुकानों में मांगे।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो।आज रविवार से हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली का पर्व शुरू हो रहा है, पांच दिनों तक चलने वाले रंगों का त्योहार होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। कल शनिवार को जिला मुख्यालय सहित कुकर्रामठ के साप्ताहिक हाट बाजार में हजारों संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई, लोग विभिन्न दुकानों में खरीदारी करते हुए नजर आए। कुकर्रामठ सप्ताहिक हाट बजार में पिचकारी,रंग गुलाल से दुकानों सजी हुई नजर आ रही थी, रंग बिरंगी रंग की खरीदारी करने दुकानों में लोगों की भीड़ भाड़ दिनभर बनी रही। जिला मुख्यालय मैं लोगों की भीड़ भाड़ व टैक्सी चालकों की वजह से दिन भर यातायात प्रभावित रहा, कई स्थानों पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बनी रही, मुख्यालय में कई स्थानों पर यातायात अमला भी नदारद रहा। गौरतलब है कि जिले में रंगों का त्योहार होली का पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं और उत्साह पूर्वक रंगों का त्योहार होली को मनाते हैं। एक दूसरे को रंग लगाकर लोग रंगों का त्योहार होली को मनाते हैं, त्यौहार के दौरान घरों में स्वादिष्ट पकवान भी बनाए जाते हैं, पकवानों का लुफ्त भी त्यौहार के दौरान लोग पांचों दिनों तक उठाते हैं।