प्रथम आये छात्र छात्राओं का किया सम्मान

गाडरवारा। बीते बुधवार को समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्य शिक्षा केंद्र् के निर्देशानुसार परीक्षा परिणाम घोषित किया गया एवं विद्यार्थियों को प्रगति पत्रक वितरित किये गए । इस अवसर पर कक्षा पहली से आठवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके पिता को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल द्वारा भी स्वयं के ख़र्चे पर वार्षिक परीक्षा में कक्षावार सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा पहली के लिए अनन्या धानक व उनके पिता सीताराम धानक, दूसरी के लिए अंकिता धानक व उनके पिता सीताराम धानक, तीसरी के लिए गौरव केवट व उनके पिता मोहन केवट, चौथी के लिए प्रताप केवट व उनके पिता सोमनाथ केवट, पांचवी के लिए छवि केवट व उनके पिता राजेश केवट, छठवीं के लिये सुनील केवट व उनके पिता सीताराम केवट, सातवी के लिए पूजा केवट व उनके पिता कमलेश केवट एवं आठवी के लिये शिबम केक्ट व उनके पिता सीताराम केवट को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने बताया की सत्र 2020- 21 में कोरोना काल मे स्कूल बंद होने की स्तिथि में मुहल्ला कक्षाओं एवं डिजिलेप सामग्री के माध्यम से पढ़ाई हुई थी । इसके अलावा प्रतिभा पर्व, माह फरवरी एवं माह मार्च में छात्र छात्राओं को वर्कशीट हल करने वितरित की गई थी उन्ही वर्कशीटों के मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक धनराज सिंह धानक, दशरथ जाटव, विवेक नाईक, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, पुरुषोत्तम मेहरा, लता कहार एवं किरणलता ठाकुर एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।



