दंगल-दंगल हर जगह दंगल, इसमें न हो जाए किसी का अमंगल

हटा। नगर हटा के तंगहाल गलियारे हमेशा ही परेशानी का सबब बन रहते है। इसी बीच शहर में आवारा सांडों का आतंक भी खुब बढ़ रहा है। जिनके बीच कही भी और कभी भी होने वाली लड़ाई से काफी देर तक हड़कम्प भरे हालात निर्मित हो जाते है। कई बार तो यह मवेशी लड़ते झगड़ते किसी के घर मे तो किसी की दुकान में घुसकर जमकर उत्पाद मचाते है। ज्ञात हो कि नगर में आवारा मवेशियों की लड़ाई में कई लोगो को पूर्व में घायल भी होना पड़ चुका है। अब लोग भी यह कहते हुए नजर आ रहे है कि दंगल-दंगल हर जगह दंगल, इसमे हो न जाये किसी का अमंगल। नगर का बस स्टैंड हो या बाजार या प्रमुख चौराहे हर जगह आवारा मवेशियों का डेरा जमा रहता है, जो काफी लड़ते झगड़ते है लेकिन स्थानीय जिम्मेदार इन आवारा मवेशियों को व्यवस्था नही करा पा रहे है। जिससे यह मवेशी लोगो के लिए सर दर्द बने हुए है।



