कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने प्रशासन हुआ सख्त, बावजूद बेखौफ घूम रहे लोग

मास्क न पहनने वालों के काटे गए चालान,आगे भी जारी रहेगी चलानी कार्रवाई।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कोविड-19 के लगातार मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार सख्त है, सख्ती से कार्यवाही करने के लिए प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में डिंडोरी जिले के विभिन्न सड़क,चौराहों पर पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने वालों के ऊपर चलानी कार्यवाही कर रही है, बावजूद अधिकतर लोग बेखौफ घूमते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई मुख्य मार्गों में की गई,कार्रवाई के दौरान बिना मास्क पहने बाजार में तफरी करने वाले दो पहिया वाहन चालक,चार पहिया वाहन चालकों सहित अन्य राहगीरों के चालान काटे गए तथा मास्क का वितरण भी किया गया। जिला मुख्यालय के अवंती बाई चौराहा में जिला प्रशासन व नगर परिषद सहित पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में डिंडोरी एसडीएम महेश मंडलोई, एसडीओपी रवि प्रकाश कोल, सब इंस्पेक्टर अनुराग जानदार, सीएमओ राकेश शुक्ला सहित नगर परिषद का अमला मौजूद रहा।
- बिना मास्क पहने यात्रियों को बसों में ना बैठाने का संचालकों को हिदायत।
मुख्यालय की सड़कों पर संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुख्य बस स्टैंड में बाहर से आने वाली ऐसी बसें जिनमें बैठे यात्रियों ने मास्क नहीं लगाया उन्हें हिदायत देते हुए मास्क का वितरण किए गया। गौरतलब है कोविड-19 से सख्ती से निपटने के लिए प्रशासन सख्त है और जिले में चलने वाली बस संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि बस में बैठने से पहले यात्रियों को फेस मास्क लगाने को कहें, बिना फेस मास्क लगाए व्यक्तियों को बस में बैठाकर सफर ना कराएं। जिले में सख्ती से शासन के नियमों का पालन करवाने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन सख्त हुआ है और कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतर कर चलानी कार्यवाही कर रहा है।बस कंडक्टर और बस चालकों का भी चालान काट कर भविष्य में कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया है। बताया गया कि आने वाले दिनों में भी प्रशासनिक अमले के द्वारा फेस मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही जारी रहेगी।





