सड़क पर दिखे वनराज, सेल्फी लेकर जान जोखिम में डालते रहे लोग

वीडियो फ़ोटो सोशल मीडिया पर हो रहे वाइरल
हटा। पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है, बीते वर्ष टाइगर रिजर्व की सीमाओं में भी इजाफा किया गया है, जिसमे हटा ब्लाक के मड़ियादो इलाके के जंगल को टाइगर रिजर्व के रूप में विस्तारित किया गया है। जिससे पूरे इलाके में वन्य जीवो की भरमार देखने मिली है। इसी बीच अब आये दिन जंगल के वनराज भी सड़को पर राज करते हुए आये दिन देखे जाने लगे है। एक बार फिर अब टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बाघ के सड़क किनारे बैठे हुए एक वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहे है। बताया जा रहा है कि दमोह पन्ना मार्ग पर अमानगंज रोड अकोला गेट के पास राहगीरों ने सड़क किनारे वनराज बाघ को आराम फरमाते हुए देखा। जिसके बाद राहगीरों ने बाघ का वीडियो बनाया और अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते रहे। बताया जा रहा है कि आधा घण्टा तक बाघ सड़क किनारे बैठा रहा, जिसमे राहगीरों के लिए यह दृश्य काफी शानदार रहा और वह बाघ का दीदार करते रहे। लोगो ने बताया कि सड़क किनारे पेड़ की आड़ में बाघ बैठा हुआ था और करीब आधे घंटे तक शांत मुद्रा में बैठा रहा, जब शोर शराबा ज्यादा बढ़ गया तो शेर उठकर जंगल की तरफ चला गया। ज्ञात हो कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे अब आसानी से बाघ देखने मिल जाते है, जिसके वीडियो फ़ोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वाइरल भी होते रहते है। दमोह पन्ना मार्ग से गुजरने वाले लोग हर समय बाघ को जंगल की ओर निहारते हुए जाते है कि कही बाघ दिख जाए इसी बीच कभी कभी बाघ भी सड़क किनारे दिख ही जाते है।



