शुद्ध पेयजल व्यवस्था के नाम पर जिम्मेदारों की मनमानी,साफ सफाई करने नहीं हो रही पहल

डिंडोरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी का मामला।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी में शुद्ध पेयजल व्यवस्था के नाम पर जिम्मेदारों पर मनमानी करने के आरोप लग रहे हैं। बताया गया कि डिंडोरी अमरकंटक मुख्य मार्ग के पास सेमर तिराहा में ग्राम पंचायत द्वारा शुद्ध पेयजल व्यवस्था तो कराई गई है, लेकिन पानी की टंकी की साफ सफाई करने जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही, जिससे पानी की टंकी में कचरा, कीड़े ,मकोड़े सहित अन्य कूड़ा करकट जमा हो जाता है, जबकि उसी पानी का उपयोग आने जाने वाले राहगीर करते हैं, जिससे गंभीर बीमारी होने की आशंका बनी हुई है, बावजूद पानी की टंकी की साफ सफाई करने पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही,जिस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
- पानी टंकी के अंदर मरे पड़ी मिली छिपकली।
ग्राम पंचायत सरहरी में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत कर्मियों द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कार्य कर राहगीरों को शुद्ध पेयजल व्यवस्था करने की मुहिम शुरू की गई थी,लेकिन देखरेख व रखरखाव करने पंचायत के जिम्मेदार लोगों के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं कर रहे, जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले दिनों स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मीडिया कर्मी को अव्यवस्था को दिखाते हुए जब पानी की टंकी को देखा गया तो पानी टंकी के अंदर कई प्रकार के कीड़े,मकोड़े, कचरा,छिपकली आदि पानी के टंकी के अंदर पाए गए, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है, बावजूद साफ सफाई करने जिम्मेदारों के द्वारा कोई पहल नहीं की गई। स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों ने पानी की टंकी साफ सफाई कर शुद्ध पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।





