उपजेल लवकुशनगर में बंदियों को लगाई गई कोविड-19 की वैक्सीन

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर
लवकुशनगर। कोरोना के बढ़ते हुए मामले तो चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत देश के 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन वे लोग जिनके परिजन उपजेल लवकुशनगर में बंद हैं वैक्सीन लगवाने को लेकर चिंतित थे की जेल में बंद उनके परिजनों को वैक्सीन कैसे लग पाएगी तो बुधवार को उपजेल लवकुशनगर में बंद बंदियों में से 26 पुरुष एवं 3 महिला बंदियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई। सहायक जेल अधीक्षक अनिल पाठक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर की टीम द्वारा उपजेल लवकुशनगर में आकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के 26 पुरुष एवं 3 महिला बंदियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई है एवं वैक्सीन लगने के बाद जेल प्रबंधन द्वारा उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उन्हें तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।



