नाली निर्माण में लगे ढुलको ने ग्रामीणों का किया आवागमन बाधित:मिट्टी, कीचड़ से ग्रामीण हो रहे परेशान:नेताजी जीत के जश्न मैं व्यस्त

जबलपुर दर्पण सिहोरा ब्यूरो। सिहोरा तहसील के गोसलपुर ग्राम पंचायत में इन दिनों लोगों को आवागमन करने में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि विगत कुछ दिनों पहले गोसलपुर वार्ड क्रमांक 20 के अन्तर्गत आने वाले राम सागर तालाब जाने वाले पहुंच मार्ग इन दिनों गढ़े कीचड़ में तब्दील होने से लोगों को कॉफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। बुजुर्गों ने बताया कि इसमें पड़ने वाली नाली की सफाई के लिए एक माह पूर्व जेबीसी मशीन से खुदाई कर दी गई थी। जिसके कारण उसकी मिट्टी पूरी तरह से बारिस के चलते मार्ग में ही फैल गई। आसपास के स्थानीय लोगों के साथ साथ राहगिरो को आवागमन में असुविधा हो रहीं हैं लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की व्यवस्था करे प्रशासन।



