बहेरा टोला गांव में गेहूं के खलिहान में रखी फसल में लगी आग,जलकर राख

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा टोला गांव की घटना।

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा टोला गांव में शुक्रवार शाम लगभग 5:00 बजे गांव के बाहर खलिहान में रखी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते फसल धू-धू कर जल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, फिलहाल घटना के कारणों पता नहीं लग पाया है, मामले के बाद घटना की जानकारी पुलिस व राजस्व की टीम को दी गई है। अचानक हुई आगजनी की घटना में पीड़ित किसान रामकिशोर राठौर, नारायण सिंह राठौर व कमल सिंह राठौर की फसलों को नुकसान हुआ है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जान जोखिम में डालकर आग बुझाने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन बेकाबू आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते फसलें पूरी तरह जलकर राख हो गई।पीड़ितों किसानों ने शासन प्रशासन से जांच कराकर उचित मुआवजे की मांग की है।



