कोविड-19 संंकमण से पत्रकार अशोक श्रीवास्तव की मौत के बाद लोगों ने जताई शोक संवेदनाएं

गंभीर होने पर जिला अस्पताल से जबलपुर किया गया था रेफर।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के निधन के बाद पत्रकारों में शोक की लहर है, सूचना के बाद से ही सोशल मीडिया सहित अन्य के माध्यमों से लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि अशोक श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि बाद जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिन्हें गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन शनिवार कि सुबह सुबह उन्होंने कोरोना से जंग हार कर ब्रह्मलीन हो गए।बताया गया कि स्वर्गीय अशोक श्रीवास्तव जिले में लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे,सामाजिक संगठन सहित भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे हैं। घटना के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों के नेता, समाजिक संगठनों के लोग सहित पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को दुखद बताया है।



