छतरपुर दर्पणमध्य प्रदेश
गेंहू खरीदी केंद्र प्रभारी और समिति प्रबंधक पर अपराधिक मामला दर्ज

कलेक्टर के निर्देश पर आइएसओ राजनगर ने दर्ज कराया मामला दर्ज
सेवा सहकारी समिति तालगांव द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा था छलावा
छतरपुर दर्पण। गेंहू खरीदी में किसानों के साथ छलावा करने बालो को लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह हुए सख्त,गेंहू केंद्र प्रभारी और समिति प्रबंधक पर आपराधिक मामला दर्ज,सेवा सहकारी समिति ललपुर के द्वारा संचालित गेंहू उपार्जन केंद्र तालगांव पर हुआ मामला दर्ज,धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में आइएसओ ऋषि शर्मा ने राजनगर थाना में दर्ज कराया मामला,केंद्र प्रभारी जगभान सिंह और समिति प्रबंधक ओमप्रकाश पटेल के खिलाफ़ हुआ मामला दर्ज,गेंहू खरीदी में किसानों के साथ अनियमितता करने का मामला।



