देवी मंदिरों में भक्ति भाव से हुआ पूजा पाठ, कलश जवारे का किया विसर्जन
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिले में सभी तरह के सर्वजनिक आयोजन पूर्णतः प्रतिबंध हैं,सुरक्षा के मद्देनजर कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, बावजूद कल चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन कलश,जवारे विसर्जन के दौरान जगह-जगह लोगों की भीड़ देखी गई।भक्ति भाव से लोगों ने पूजा पाठ कर कलश जवारे का विसर्जन किया गया। वर्षों बाद कुकर्रामठ बाजार चौंक में स्थित शारदा मंदिर में चैत्र नवरात्र के मौके पर पिछले वर्ष की भांति इस साल भी कोरोना वायरस की संंकमण को देखते हुए मंदिर के मुख्य द्वार पर आयोजन समिति द्वारा ताला लगा दिया गया है, जिससे सीमित संख्या में ही भक्त पहुंचे थे। कल नवमी पर जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित देवी मंदिरों सहित धार्मिक स्थलों में कलश जवारे का विसर्जन किया गया, समापन अवसर पर क्षेत्र के कई गांव में देवी जस के आयोजन भी कराए गए।चैत्र नवरात्र के मौके पर जिलेभर के देवी मंदिरों में लोगों ने पहुंच कर भक्ति भाव से पूजा पाठ किया और मन्नतें मांगी। महावीर टोला मैं स्थित शारदा मंदिर में दिन भर लोगों की भीड़ नजर आई, कलश जवारे विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में आसपास गांव से ग्रामीण पुरुष सहित महिलाएं पहुंची थी, जो भक्ति भाव से पूजा पाठ करते नजर आए।हालांकि आयोजन समिति द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मंदिर दर्शन से पहले मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ था, जिससे मंदिर पहुंचे अधिकतर श्रद्धालु नियमों का पालन करते हुए नजर आए।