कोरोना महामारी में कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कोविड़ सेंटर खोलने दिया 50 लाख

कोतमा विधायक बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व संसाधन की कमी को देखते हुए क्षेत्र के लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए विधायक सुनील सराफ ने विधायक निधि से 50 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर कम अस्पताल के लिए 50 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। विधायक ने बताया कि मुझे काफी पीड़ा महसूस हो रही है
पिछले कई दिनों से लगातार क्षेत्र के लोगो को हो रहे कोरोना संक्रमण व असमय मृत्यु देखकर मन काफी विचलित था ,संक्रमण की रफ्तार इतनी है कि सरकारी संसाधन न काफी साबित हो रहे ,मेरे कई विधायक साथियो ने 10 लाख किसी ने 20 लाख इंजेक्शन व आक्सीजन के लिए दिया ,किसी ने तो सी एस आर के लिए लिखा ,पर मेरा मन नही भर रहा था ,कुछ बेहतर करने का चिंतन कर रहा था ,कलेक्टर को पत्र लिखकर भी सुझाव मांगा … सभी से चर्चा उपरांत कोतमा में 50 बिस्तर का कोविड सेंटर चालू करने का निर्णय लिया। जिस पर कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर व प्रसासन के द्वारा तत्परता दिखाई 24 अप्रैल को SDM ऋषि सिंघई ,तहसीलदार मनीष शुक्ला ,BMO डॉ के यल दीवान ,BEO श्री वीरेंद्र मणि मिश्रा , CMO नगर पालिका विकास चंद्र मिश्रा व सभी प्रशासनिक टीम के साथ बैठक कर स्थल निरीक्षण किया और जल्द ही 50 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया जाएगा ।



