डॉ. सुनील यादव जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी नियुक्त

अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में दिन प्रतिदिन लगातार वृद्धि हो रही है जिससे यह आवश्यक हो गया है कि हम अस्पतालों में बेहतर से बेहतर इलाज करें और अधिक से अधिक मरीज को ठीक कर वापस उनके घर भेजें तथा कोविड मरीजों को वांछित सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
अतः उक्त कार्य हेतु डॉ. सुनील यादव, जिला चिकित्सालय मण्डला (मो.न. 9763358441) अस्पताल प्रभारी नियुक्त किया जाता है। जारी आदेश में यह कहा गया है कि डॉ. सुनील यादव चैकलिस्ट में दी गई प्रत्येक गतिविधि अस्पताल में कियान्वित करायेंगे एवं प्रतिदिन सायं 6 बजे की स्थिति में पिछले 24 घंटे की वास्तविक स्थिति के आधार पर गूगल शीट पर यह चेकलिस्ट तकनीकी कर्मचारी का सहयोग लेकर भरना सुनिश्चित करेंगे।



