कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई, 28 लोगों को लिया हिरासत में

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, कोरोना कर्फ्यू के बाद भी कुछ लोग नियमों को न मानकर मनमानी कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर पुलिस अब और सख्ती से कार्यवाही करना शुरू कर दी है। कल मंगलवार को बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लगभग 28 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने तक ले आई और समझाइश देती हुई नजर आई। बताया गया कि शहपुरा नगर निरीक्षक अखिलेश दाहिया ने शहपुरा नगर में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए लगभग 28 लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की है।गौरतलब है कि मंगलवार को शहपुरा पुलिस थाना के सामने चेक पोस्ट बनाकर बेवजह शहपुरा नगर घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार करते हुए धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है तथा एक व्यक्ति के ऊपर धारा 188 की कार्रवाई की गई है, लोगों को पुलिस ने फटकार लगाते हुए कड़ी हिदायत देने के बाद छोड़ा गया।