तेज तूफान से उड़े घरों के छप्पर

मण्ड़ला दर्पण। निवास-आज तेज तूफान को दौरान जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हरिसिंघौरी के बरमदाना टोला मे घरों की छप्पर उड़ गयीं। जिसमें जिससे घरों को तो छति हुई है किन्तु किश्मत से इस भयानक आंधी से कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी हैं । जानकारी अनुसार ग्राम के ही मजदूर सेवाराम गोटिया पिता टेकलाल गोटिया के घर एवं शौचालय की छप्पर तेज तूफान मे उड़कर करीब एक फर्लांग दूर गिरा। बताया गया है कि इसी घर मे आंगनबाड़ी केंद्र भी है पर इस समय केन्द्र कोरोना काल के चलते बंद है, और सेवाराम का परिवार मजदूरी करने हेतु घर से बाहर था। इस कारण जान हानि नही हुई। अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता है।
इस तूफान से आसपास के गांवों मे कितना नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी अप्राप्त है।



