नल-जल योजना बंद,हैंडपंप हुआ ख़राब,गांव में गहराया जल संकट

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में इन दिनों नल-जल योजना बंद होने से गांव में जलसंकट गहराया हुआ है। कोविड-19 महामारी के बीच ग्रामीण पानी के लिए यहां वहां भटकते नजर आ रहे हैं, बावजूद पानी की व्यवस्था को लेकर पंचायत के जिम्मेदारों सहित विभागीय अमला द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा है। जानकारी में बताया गया कि कोंहका नल जल योजना से पानी की सप्लाई तो कंचनपुर गांव तक की जा रही है, लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी की वजह से घरों तक पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके कोविड महामारी के बीच लोग घरों से निकलकर पानी के लिए यहां वहां भटकते हुए नजर आ रहे हैं। बताया गया कि कंचनपुर गांव में मुख्य मार्ग के चौराहे पर लगे हैंडपंप व बस्ती अंदर एक आश्रम में लगे हैंडपंप सहित एक अन्य हैंडपंप खराब है।गौरतलब है कि शासन द्वारा घरों में पानी पहुंचाने के लिए तत्पर है, बावजूद कंचनपुर गांव सहित अन्य गांवों में संचालित नल जल योजना अंतर्गत पानी की सप्लाई करने में मनमानी की जा रही है। बताया गया कि गांव-गांव में आए दिन नल जल योजना से पानी की सप्लाई बंद रहती है, जिससे इस भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी हो रही है, गांव में लगे अधिकतर सरकारी हैंडपंप इन दिनों खराब पड़े हुए हैं, जिसे सुधार कार्य करने विभाग अमला द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही, जिससे गांव में जल संकट गहराया हुआ है, स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द खराब पड़े हैंडपंपों को सुधार कार्य करवाने की मांग की गई है।



