कोविड सेंटर में मरीजों के लिए गर्म पानी की नहीं की जा रही समुचित व्यवस्था

जिले में लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, मौत का आंकड़ा भी लगभग दो दर्जन तक जा पहुंचा है।इसी बीच जिले के डिंडोरी जनपद अंतर्गत रंहगी गांव में बने कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्था हावी है, जहां भर्ती कोविड के मरीजों को गर्म पानी पीने के लिए लाइनों में लगनी पड़ रही है।कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था ना होने से भर्ती मरीज लाइनों में खड़े होकर,भीड़ लगाकर और कुछ मरीज ठंडा पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हैं।गौरतलब है कि जिले के अधिकांश कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे भर्ती मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। कोविड नियमों के अनुसार संक्रमित मरीजों को गर्म पानी पीने के हिदायत दी जाती है, ताकि संक्रमण को खत्म किया जा सके, लेकिन रंहगी कोविड केयर सेंटर में गर्म पानी भर्ती मरीजों को नहीं मिल पा रही, जिससे मरीजों के चल रहे इलाज भी प्रभावित हो सकते हैं।



