कोरोना के खिलाफ आगे आए पार्षद सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू

मैहर। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाना है और खुद की भी सुरक्षा करनी है नगर पालिका परिषद के पार्षद प्रभाद द्विवेदी दद्दा ने अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। शारदा पुरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड क्रमांक 5 में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया। सक्सेना कॉलोनी शारदा कॉलोनी में भी सैनिटाइजेशन का कार्य नगर पालिका परिषद के कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों की देखरेख में पूरे क्षेत्र में जाकर किया गया है
नगर पालिका परिषद वार्ड पार्षद प्रभात द्विवेदी दद्दा ने बताया कि इसी तरह से पूरे वार्डों में घर घर में जाकर सोडियम हाइपो क्लोराइड से सैनिटाइजेशन का कार्य होना है, जिसमें सभी बार्ड वासियों का सहयोग मिल रहा है। श्री द्विवेदी ने बताया की सैनिटाइजेशन अभियान के बाद मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मच्छरों से निजात पाने के लिए भी फॉगिंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने वार्ड वासियों में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर वासियों को सतर्कता बरतने को कहा है । श्री द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है. संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं.आम लक्षण बुखार सूखी खांसी थकान कम पाए जाने वाले लक्ष्ण खुजली और दर्द गले में खराश दस्त आँख आना सरदर्द स्वाद और गंध न पता चलना त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना इसे इसी तरह पहचानने की कोशिश करनी चाहिए ऐसे लक्षण पाऐ जाने पर विषय विशेषज्ञ से संपर्क में रहे । आप हिम्मत ना हारे तो कोरोना आप से हरेगा ।



