ग्राम भारती महिला मंडल के कार्यकर्ता दीवाल लेखन कर ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। एक और कोविड-19 महामारी से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण अंचलों में जन जागरूकता का अभाव बना हुआ है,जिससे अब गांवों की ओर भी कोरोना वायरस अपना पैर पसारता जा रहा है।कोविड महामारी से निपटने के लिए जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग आगे आकर अपनी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसी क्रम में लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए जिले के ग्राम भारती महिला मंडल संस्था एवं जिला स्वास्थ्य समिति डिंडोरी के द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है,जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला समन्वयक दिलीप कच्छवाहा, प्रोजेक्ट समन्वयक दिगंबर सिंह बिलागर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक श्रवण कुमार मौहारी, अर्चना यादव के साथ साथियां संगीता बनवासी सहित कार्यकर्ताओं के द्वारा दीवाल लेखन कर लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही संस्था के द्वारा किशोर और किशोरियों को बालविवाह के दुष्परिणामों के विषय में भी जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।



