खास खबरदमोह दर्पणमध्य प्रदेश
स्वयं सेवकों ने पर्यावरण शुद्धि के लिए निकाली हवन यात्रा

कोराना संक्रमण दिनों दिन फैलता जा रहा है, ऐसे मे वायु को शुद्ध करने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार की शाम गायत्री शक्ति पीठ से संघ के स्वयं सेवकों ने वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ करते हुए एक हवन यात्रा निकाली। जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः गायत्री मंदिर पहुंची। यज्ञ का मुख्य उद्देश्य वायु को शुद्ध करना है ताकि संक्रमण की रफ्तार कम हो जाएं। इस मौके पर राजू दुबे, अजय चौरसिया, राहुल सोनी, हर्ष प्रतीक कुसमरिया, दीपक गर्ग, भीमेष साहू, संजू शर्मा, सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।



